सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे से उनको बहुत बड़ा झटका लगा है. हाथ में फ्रैक्चर है और छाती में जकड़न है. उन्होंने कहा कि वो शादी समारोह से वापस आ रहे थे और गाड़ी चालक गलत साइड से आ रहा था, जिससे ये सड़क हादसा हुआ है.
बता दें कि बीती रात पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी बाजपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में हरीश रावत को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए काशीपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पूर्व सीएम को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री @harishrawatcmuk जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। उनसे फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना।
बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) October 25, 2023
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि गाड़ी में 5 लोग मौजूद थे. घटना के दौरान गाड़ी की गति 80 या उससे नीचे थी. हादसे में चालक समेत कई लोगों को चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि यूपी और हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में स्कॉट सुविधा नहीं मिलती है.हालांकि राज्य में स्कॉट की सुविधा दी जाती है, लेकिन मैं कांग्रेस से हूं, इसलिए मुझे स्कॉट की सुविधा नहीं दी गई. वहीं, पूर्व सीएम ने पुलिस, स्थानीय लोगों और डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि भगवान की कृपा से बड़ा हादसा नहीं हुआ है. छाती और कमर में ज्यादा दर्द है.