देहरादून में दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले में तीन दिन की जांच बैठाई है।
बता दें कि मंगलवार को पत्रकार कार्यक्रम स्थल पर थे। इस दौरान वहां मौजूद दरोगा वर्दी के नशे में चूर दरोगा हर्ष अरोरा ने एक पत्रकार के साथ अभद्रता कर दी। जिसके बाद पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो खूब वायरल हुआ। बुधवार को दरोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया था। जिसके बाद डीजीपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।
वर्दी के घमंड में चूर पत्रकार से अभद्रता करने वाला दरोगा सस्पेंड, डीजीपी अशोक कुमार ने बैठाई जांच, देखें वायरल वीडियो
