News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में राजनीतिक संकट:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा इस्तीफा

देहरादून: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इस संदर्भ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है. इसके पीछे की वजह संवैधानिक संकट पैदा होना बताया गया है. इससे पहले सीएम रावत ने जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी.

बता दें कि राज्य में जारी सियासी हलचल के बीच तीरथ सिंह रावत इन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हैं और इस दौरान उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इसी साल 10 मार्च में मुख्यमंत्री का पद संभाला था. अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितंबर तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना आवश्यक है.

बता दें कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री रावत ने दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि उत्तराखंड में सियासी बदलाव हो सकता है.

गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत ने मार्च महीने में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह ली थी. पार्टीमे उठ रहे विरोध के चलते त्रिवेंद्र सिंह रावत को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था. त्रिवेंद्र सिंह रावत तकरीबन चार साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे.

error: Content is protected !!