News India24 uk

No.1 News Portal of India

हरिद्वार पुलिस की गौतस्कर बदमाश के साथ हुई मुठभेड़…

 

हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस की गौतस्कर बदमाश के साथ हुई मुठभेड़

हरिद्वार के भगवानपुर में पुलिस की गौ तस्कर के साथ मुठभेड़ में, गौ तस्कर बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से पुलिस ने मोटरसाइकिल, तमंचा और खोखा बरामद किया है।

देहरादून : घायल बदमाश को रुड़की सरकारी अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। हरिद्वार के भगवानपुर निवासी बदमाश इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना गौकशी एवं चोरी का अपराध करता था और 10 हजार का इनामी अपराधी था। उसके खिलाफ हरिद्वार के भगवानपुर, हरियाणा के कुरुक्षेत्र और सहारनपुर के फतेहपुर में विभिन्न धाराओं में पहले से ही कई मुकदमे पंजीकृत हैं। आपको बता दे की चेकिंग के दौरान भगवानपुर क्षेत्र के हसनपुर डाडा जलालपुर के पास पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसको इलाज हेतु तत्काल रुड़की सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से एम्स ऋषिकेश हेतु रेफर किया गया है।

error: Content is protected !!