News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल तीन निदेशक सहित नौ अधिकारियों के बदले दायित्व

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के तीन निदेशक समेत नौ अफसरों के दायित्व बदल दिए। नई व्यवस्था में आरके कुंवर निदेशक-एआरटी, सीमा जौनसारी निदेशक-माध्यमिक और रामकृष्ण उनियाल प्रभारी निदेशक-बेसिक होंगे। शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षीसुंदरम ने आज इसके आदेश किए। गढ़वाल मंडल के एडी-बेसिक एसपी खाली और समग्र शिक्षा अभियान के एपीडी डा. मुकुल कुमार सती का कद बढ़ाते हुए दोनों को दो-दो महत्वपूर्ण दायित्व दिए हैं। सोमवार सुबह शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने फेरबदल के के आदेश किए। आरके कुंवर से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा निदेशक का चार्ज हटाते हुए उन्हें निदेशक-एआरटी की जिम्मेदारी दी गई है।

निदेशक-एआरटी सीमा जौनसारी को निदेशक-माध्यमिक की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अपर निदेशक-माध्यमिक रामकृष्ण उनियाल अब बेसिक शिक्षा की कमान संभालेंगे। कुंवर का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था। कुंवर के अनुरोध पर उनका वजन हल्का किया गया है। गढ़वाल के एडी-बेसिक एसपी खाली को दून लाते हुए उन्हें एडी-माध्यमिक बनाया गया है। मुख्यालय में एडी-बेसिक का चार्ज भी खाली के पास ही रहेगा। जबकि लंबे समय से निदेशालय में एडी-बेसिक के रूप में कार्यरत वीरेंद्र सिंह रावत को गढ़वाल मंडल का एडी-बेसिक बनाकर भेजा गया है।

एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती का वजन बढ़ाते हुए उन्हें देहरादून के सीईओ पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई है। शिक्षा विभाग के तेजतर्रार अफसरों में शामिल सती पहले भी चार-चार महत्वपूर्ण दायित्वों को कामयाबी से संभाल चुके हैं। दून की सीईओ आशा रानी पैन्युली को एससीईआरटी में संयुक्त निदेशक पद भेजा गया है। उत्तरकाशी में डायट के प्राचार्य विनोद कुमार सेमल्टी को प्रभारी सीईओ के साथ-साथ डीईओ-बेसिक की जिम्मेदारी भी दी गई है। सेमल्टी को डायट से हटाते हुए उनकी जगह डीईओ-बेसिक जितेंद्र सक्सेना को डायट का नया प्राचार्य बनाया गया है।

error: Content is protected !!