News India24 uk

No.1 News Portal of India

हरिद्वार: प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर रिश्तेदार ने की गोली मारकर हत्या

हरिद्वार। हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में प्रॉपर्टी डीलर को रिश्तेदार ने घर में घुसकर गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने रिश्तेदार के साथ शामिल दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने वारदात को अंजाम देने में आरोपित की मदद की। मुख्य आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर बबलू उर्फ रविंद्र पुत्र ब्रजवीर निवासी जमालपुर कलां का उसके रिश्तेदार से विवाद चल रहा था। उसने रविवार आधी रात घर में घुसकर बबलू को तमंचे से गोली मार दी। पास के ही सीसीटीवी कैमरे में आरोपित तमंचा लेकर जाते हुए दिख रहे हैं।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया रंजिश से जुड़ा मामला लग रहा है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!