News India24 uk

No.1 News Portal of India

बिग न्यूज़ : -भू -माफियाओं पर दून पुलिस का कसता शिकंजा

 

भू- माफियाओं पर दून पुलिस का कसता शिकंजा

भूमि धोखा-धड़ी में लिप्त अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त द्वारा पूर्व में विक्रय की गई अपनी भूमि को दोबारा किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर की थी धोखाधड़ी

थाना प्रेमनगर

वादी दुर्गेश कुमार गौड पुत्र श्री प्रेमलाल गौड़ उम्र- 47 वर्ष, निवासी- शिवगंगा एनक्लेव लाइन नंबर 5 डांडा लखौण्ड थाना रायपुर देहरादून के द्वारा थाना प्रेमनगर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अभियुक्तगण 1- संजय सकलानी पुत्र जे0पी0 सकलानी निवासी 100 टैगौर बिला शिव मंदिर के पास चकराता रोड देहरादून, व 2- प्रदीप जुयाल पुत्र पातीराम निवासी भगवानपुर थाना सेलाकुई देहरादून से भगवानपुर सेलाकुई में भूमि क्रय की गई थी, मौके पर उक्त भूमि की पैमाइस कराने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि उक्त भूमि रजिस्ट्री में अंकित की गई भूमि से कम है, जिसके संबंध में उनके द्वारा अभियुक्तों से संपर्क करने पर उनके द्वारा उन्हें क्रय किये गये प्लाट के एवज में अपने स्वामित्व की भूमि खसरा न0 1156 ड रकबा 2440 वर्गफीट स्थित मौजा कांसवाली कोठरी तहसील विकासनगर जिला देहरादून में भूमि उपलब्ध कराने की बात कहते हुए विक्रय-पत्र के माध्यम से उक्त भूमि की रजिस्ट्री उनके पक्ष में की गई।

उक्त भूमि के दाखिल खारिज के दौरान वादी को ज्ञात हुआ की अभियुक्तों द्वारा 3 वर्ष पूर्व ही उक्त भूमि को किसी अन्य को विक्रय कर दिया गया था। उसके पश्चात वादी द्वारा अभियुक्तों से संपर्क करने पर उनके द्वारा उक्त भूमि के बदले वर्तमान बाजार भाव से वादी को रुपये वापस करने का समझौता किया गया, परंतु समझौते के बाद भी वादी की तय समय मे पैसे वापस नहीं किये गए। उक्त प्रार्थना पर प्रारंभिक जांच के बाद थाना प्रेमनगर पर मु0अ0स0 182/24 धारा- 420/467/468/471/120बी भादवि बनाम अभियुक्तगण संजय सकलानी व प्रदीप जुयाल पंजीकृत किया गया।

पंजीकृत अभियोग में एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभावी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे, अभियोग में विवेचक द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए प्राप्त अभिलेखीय साक्ष्यों के आधार पर नामजद अभियुक्त संजय सकलानी पुत्र जयंती प्रसाद सकलानी उम्र-57 वर्ष को निवासी सी-2 फ्लैट नं0 704 पैसिफिक गोल्फ अपार्टमेंट सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून को उसके किराये के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया, जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार सुद्धोवाला में दाखिल किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- संजय सकलानी पुत्र जयन्ती प्रसाद (जे0पी0) सकलानी, उम्र-57 वर्ष, हाल पता- ब्लॉक- सी-2, फ्लैट न0-704, 7वां फ्लोर, पैसिफिक गोल्फ अपार्टमेंट, सहस्त्रधारा रोड़, थाना राजपुर, देहरादून- मूल पता ग्राम हवेली, पो0- जाडगांव (सत्यों) तह0 धनोल्टी, थाना चम्बा, टिहरी गढ़वाल

पुलिस टीम:-

1- उ०नि० नरेन्द्र बिष्ट
2- का० श्रीकान्त मलिक
3- का० जगमोहन चौहान
4- हो०गा० संसार चौहान

error: Content is protected !!