News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी खबर : मांस की दुकानों का दून पुलिस ने किया औचक निरीक्षण…

 

मांस की दुकानों का दून पुलिस ने किया औचक निरीक्षण

अवैध माँस की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पटेलनगर तथा सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस ने की कार्यवाही

निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 15 दुकानदारों का पुलिस एक्ट में किया चालान।

चैकिंग के दौरान सभी मांस विक्रेताओं को अवैध मांस की बिक्री न करने के संबंध में दी सख्त हिदायत।

देहरादून : अवैध मांस की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में संचालित मीट की दुकानों का समय समय पर औचक निरीक्षण क अनियमितता मिलने पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश गये है।

उक्त निर्देशो के क्रम में आज 07-02-25 को कोतवाली पटेलनगर तथा थाना सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस द्वारा मांस की दुकानों में अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त होने पर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही दुकान में काम करने वाले लोगो के सत्यापन की कार्यवाही की गई।

निरीक्षण के दौरान पुलिस द्वारा लगभग 40 दुकानों का औचक निरीक्षण कर वहाँ कार्य कर रहे लोगो का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान 15 दुकानों में अनियमितता पाये जाने पर उनका पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर 3250/- रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही सभी दुकान संचालकों को नियमानुसार दुकानों का संचालन करने तथा दुकानों में किसी भी प्रकार से अवैध मांस की बिक्री न करने के संबंध में सख्त हिदायत दी गई।

error: Content is protected !!