News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित छात्र छात्राओं के चेहरे खिले।

उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस बार बोर्ड की ओर से टॉपर विद्यार्थियों की सूची जारी नहीं की गई।

शनिवार को सुबह ग्यारह बजे बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। लेकिन इंटर का रिजल्ट खुलने में देर हुई। वेबसाइट नहीं चलने के बाद दोपहर ढाई बजे बाद स्कूलों में परिणाम निकल पाए। हाईस्कूल का रिजल्ट सुबह खुल गया था। अन्य बोर्ड की तरह उत्तराखंड बोर्ड ने भी इस बार परीक्षा नहीं कराई थी। एसएसडीपीसी गर्ल्स इंटर कॉलेज में निधि सिंह राठौर ने 88, प्रेरणा शर्मा ने 86.2, अक्षरा ने 85 फीसदी अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में सोनम ने 91, ज्योति सैनी ने 85.2, निहा कौसर ने 84, विभा रानी ने 80.2, आफरीन मलिक ने 80 फीसदी अंक हासिल किए।

बीएसएम इंटर कॉलेज में कला वर्ग में आरव त्यागी ने 75.4, अभिषेक पाल ने 74.4, निखिल और रोहित सैनी ने 74.2 फीसदी अंक हासिल किए। हाईस्कूल में दीपक ने 89.4, निशांत ने 85.2, जुनैद ने 82, उजैफ ने 75.2, सुहैल ने 73.6 फीसदी अंक हासिल किए। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

कहा कि कोविड के कारण स्थितियां बदली हुई थी। इस दौरान प्रधानाचार्य अरुण सिंह, डॉ. अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे। राजकीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में कुल 99 विद्यार्थियों ने प्रथम और 76 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की। आयुष ने 90.2, रवि ने 89.6, शाहनसीब और सचिन जोशी ने 88 फीसदी अंक हसिल किए।

error: Content is protected !!