News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड विकासनगर से तीन शातिर चोरों को पांवटा साहिब में हुई चोरी में हिमाचल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हिमाचल पुलिस ने नवादा पांवटा साहिब में हुई लाखों की चोरी के मामले में विकासनगर नवाबगड के 3 लोगों को गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदा बेगम पत्नी अली हसन निवासी नवादा पोंटा साहिब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 9 जुलाई 2021 को अपने परिवार के साथ नवागढ़ अपनी रिश्तेदारी में गई थी जब वह 10 जुलाई 2021 को वहां से जब अपने परिवार सहित वापस घर लौटी तो उसके कमरे की अलमारी टूटी हुई थी और उस अलमारी में से उसके जेवरात जिसमें दो सोने के कड़े,सोने की चैन,4 जोड़ी चांदी की पाजेब,3 सोने की अंगूठियां,4 जोड़ी सोने की बाली और झुमकियां गायब थी।

महिला की शिकायत पर पुरवाला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो जांच में सुराग मिला कि वारदात में महिला की किसी करीबी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है जब कड़ी से कड़ी को जोड़ा गया तो वह चोर महिला के करीबी रिश्तेदार नवाबगढ़ विकासनगर के ही निकले जिनकी पहचान असलम पुत्र शफीक,आसिफ पुत्र इब्राहिम, फहीम पुत्र आलिम सभी निवासी नवाबगढ़ विकासनगर के रूप में हुई।

डीएसपी बीर बहादुर ने जानकारी दी कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों को नवाबगढ़ उत्तराखंड से हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!