News India24 uk

No.1 News Portal of India

हत्या और लूट में फरार इनामी बदमाश को STF ने किया गिरफ्तार

देहरादून हत्या और लूट के मुकदमों में फरार 20 हज़ार के इनामी बदमाश मुंगी उर्फ श्यामूबाबू को उत्तराखंड एसटीएफ ने उप्र के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. लंबे समय से मुंगी उर्फ़ श्यामबाबू की तलाश थी, उसे 2 दिन की घेराबंदी के बाद मुरादाबाद से अरेस्ट किया गया . मूंगी एक शातिर किस्म का अपराधी है जो 10 साल से फरार था. मुंगी ने साल 2011 में ग्राम मनसा देवी, गुमानीवाला ऋषिकेश में अपने साथियों के साथ रात को घर में घुसकर सोते हुए दो व्यक्तियों की हत्या कर दी थी और 4 को बुरी तरह घायल कर दिया था. इसके बाद उसने लाखों का सोना- चांदी लूटा था।

इसमें मुंगी के तीन साथी जोगेन्द्र उर्फ जोगी, नरेश उर्फ छोटा और अहसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुंगी तब से फरार था।

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड ने मुंगी के गैंग के पांच हज़ार के इनामी आरोपी फाला और दिलनशी उर्फ नदीम को भी मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के थाना मझौला इलाईलाके में पुलिस के साथ मुठभेड हुई.यहाँ मुंगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज था. लेकिन मुंगी समय- समय पर अपना ठिकाना बदल कर बड़ी वार्तात किया करता था. वह अपनी पहचान छुपाने के लिए ये अपना नाम-पता बदल-बदल कर खानाबदोश की तरह रहता था..उसने मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर जैसे कई नाम बदल कर खुद की पचान छुपाई ।

पूछताछ जारी
एसटीएफ़ सीओ जवाहरलाल ने बताया कि बदमाश मुंगी के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में लूट और हत्या के मुकदमे दर्ज हैं. मुंगी पर ऋषिकेश में हुई हत्या में 10 हज़ार और हरिद्वार के थाना कलियर में हुई डकैती में 10 हज़ार का इनाम है. और स्पेशल टास्क फोर्स 10 साल से आरोपी की ढूंढ रही थी।

error: Content is protected !!