विकासनगर तहसील क्षेत्र अंर्तगत भूमाफियाओं द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर कब्जा करने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है भू माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि ग्राम समाज नदी खाला बंजर और सरकार में निहित हुई भूमि पर भूमाफिया कब्जा कर अवैध प्लाटिंग कर बेच रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला विकासनगर तहसील क्षेत्र के मौजा रामपुर का सामने आया है जहां भूमाफियाओं ने 1175 खसरा नंबर में कुछ भूमि खरीदी और इस खरीदी गई भूमि की आड़ में भूमाफियाओं के द्वारा खसरा संख्या 1175 फ , 224, 225, 226, 227, 474, 477ग, 488,531, 502ख, 508 लगभग 60 बीघा से अधिक जो कि उत्तराखंड सरकार की भूमि है पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग की जा रही है और बाकायदा गेटेड सोसायटी बताकर प्लॉट बेचे जा रहे हैं यहां तक की आसन नदी में जो पुशता सरकार के द्वारा लगाया गया था उसे पुस्ते को तोड़कर आसन नदी से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में खनन सामग्री लाकर आरबीएम डालकर सड़क बनाई जा रही है साथ ही अवैध खनन सामग्री से डिमार्केशन भी कर दी गई है।
संबंधित विभाग तहसील प्रशासन एमडीडीए इस सबसे अनजान है यदि यूं ही चलता रहा तो जल्द ही भू माफिया विकासनगर तहसील क्षेत्र की उत्तराखंड की और वह खरबों की समस्त सरकारी भूमि पर हाथ साफ कर निकल जाएंगे और बाद में यदि विभाग जागता भी है तो जिस आम जनमानस को भूमाफिया उसकी गाड़ी कमाई लूटकर भाग चुका होगा उसको विभाग द्वारा नोटिस पे नोटिस भेज कर मानसिक प्रताड़ित किया जाएगा यदि संबंधित विभाग समय रहते संज्ञान ले ले और भूमाफियाओं के कब्जे से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराले तो कितना अच्छा हो।
लेकिन संबंधित विभाग तो कुंभकरण की नींद सोते रहते हैं जागने से भी नहीं जागते और जब जागते हैं तो बहुत देर हो चुकी होती है उक्त संबंध में हमारे द्वारा तहसील प्रशासन और एमडीडीए विभाग को अवगत करा दिया गया है अब देखते हैं संबंधित विभाग के अधिकारी जागते हैं या फिर यूं ही कुंभकरण की नींद सोता रहेगा और भूमाफिया सरकारी भूमि को बेच बेच अपनी चांदी कूट कर सरकार की अरबो खरबो रुपए की संपत्ति पर चपत लगाते रहेंगे।
भूमाफियाओं द्वारा उत्तराखंड सरकार की 60 बीघा से अधिक भूमि पर कब्जा
