News India24 uk

No.1 News Portal of India

सरकारी भूमि को जल्द चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया जाएगा: उपजिलाअधिकारी

विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत छोटा रामपुर में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर लगभग 60 बीघा भूमि कब्जे को लेकर उप जिलाधिकारी विकास नगर ने दिया बड़ा बयान।

पछुवादून क्षेत्र में भू माफियाओं के द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर कब्जों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है जितना समय प्रशासन को कार्रवाई करने में लगता है तब तक भू माफिया वहां से सरकारी भूमि को प्लाटिंग के रूप में बेचकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं मामला छोटा रामपुर का है जहां भूमाफियाओं के द्वारा 1175 खसरा नंबर की आड़ में अन्य नंबर जो सरकारी भूमि में दर्ज हैं उन पर लगभग 60 बीघा से अधिक भूमि पर बेखौफ होकर अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचा जा रहा था जिसकी खबर को हमारे चैनल के द्वारा प्रमुखता से उठाया गया जिसका संज्ञान विकास नगर तहसील प्रशासन के द्वारा ले लिया गया है।

विकासनगर एसडीएम के द्वारा बताया गया कि तहसील प्रशासन की एक टीम को मौका मोइन करने भेजा था जिसमें पाया गया कि वास्तव में सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है अब आगे की कार्यवाही की जाएगी जिसमें कल सरकारी भूमि का चिन्हीकरण कर वह माफियाओं से कब्जा मुक्त कराई जाएगी और उक्त प्रकरण में शामिल भू माफियाओ के विरुध कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।अब देखना यह होगा कि क्या वास्तव में यूपी जिला अधिकारी विकास नगर महोदय करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने में कितना समय लगाते हैं या फिर यूं ही खाना पूर्ति कर इति श्री कर ली जाएगी।

वैसे पूर्व में भी हसनपुर ग्राम पंचायत में भूमाफिया ने खसरा संख्या 99 के कागज खरीद कर खसरा संख्या 91 में चारों ओर की बाउंड्री कर लगभग डेढ़ से दो बीघा भूमि पर भी कब्जा कर लिया है जिसको छुड़ाने में तहसील प्रशासन असमर्थ असहाय महसूस कर रहा है।

error: Content is protected !!