हल्द्वानी : मुखानी थाना क्षेत्र में लूट की झूठी सूचना पर पुलिस परेशान हो गई। बाद में मामला 200 रुपये के लेनदेन का निकला। पुलिस ने झूठी शिकायत करने वाले का 10 हजार का कोर्ट चालान किया है। एसओ मुखानी सुशील कुमार ने बताया कि प्रेमपुर लोश्यानी निवासी नवीन चंद्र जोशी ने 112 नंबर पर सूचना देकर बताया कि शुक्रवार की देर शाम सेंट्रल अस्पताल के सामने तीन लोग लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की तो आरोपितों को गन्ना सेंटर पुलिस चौकी से एसआई संजीत राठौर ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उनका आपसी लेनदेन का मामला था। ऐसे में दोनों पक्षों को सख्त चेतावनी दी गई।आरोपितों का वाहन सीज कर दिया गया। जबकि नवीन चंद्र का कोर्ट चालान किया गया।
No.1 News Portal of India