विकासनगर- खनन विभाग ने ढकरानी यमुना नदी से लगता एक निजी नाप भूमि में खनन पट्टे का पोर्टल सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही और अनियमित बरतने की शिकायत के चलते किया बंद।
आपको बता दें कि विकासनगर के ढकरानी यमुना नदी क्षेत्र में एक निजी नाप भूमि का विजय ठाकुर आदि के नाम से खनन पट्टा आवंटित है जिसमें एक शिकायतकर्ता के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी कि खनन पट्टे के संचालनकर्ताओं द्वारा शिकायतकर्ता के घर पर खड़ी गाड़ियों के फर्जी रवन्ने काट दिए गए खनन विभाग में हस्तांतरित होते ही जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह के द्वारा जांच पड़ताल कर खनन पट्टे का पोर्टल बंद कर दिया गया है।
पट्टा संचालक ज्यादा मुनाफे के चक्कर में लगातार खनन पट्टे को संचालित करने के लिए अनियमितताएं और लापरवाही और सरकार द्वारा निर्धारित मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य कर रहा है। और दूसरी कमल की बात यह है कि उक्त खनन पट्टे पर खनन सामग्री मौजूद ही नहीं है उक्त खनन पट्टे पर तो पिछले कुछ दो वर्षों से भूस्वामी खेती कर रहे हैं जिसकी शिकायत उन्होंने 16 मई 2025 को खनन विभाग में की थी। और भू स्वामियों के द्वारा बताया गया था कि पट्टा संचालक द्वारा उनको प्रतिमाह तय की गई रकम भी पिछले दो वर्षों से नहीं दी गई जिस कारण उन्होंने अपनी भूमि पर खेती करना शुरू कर दिया था।
वहीं जिला खान अधिकारी नवीन सिंह के द्वारा कहां गया कि किसी भी प्रकार की हर शिकायत का संज्ञान उनके द्वारा गंभीरता से लिया जाता है और त्वरित कार्रवाई कर दी जाती है उनके द्वारा भरसक प्रयास रहता है कि उनके कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि ना हो। जिसके चलते खनन विभाग की टीम लगातार रात्रि में भी छापेमारी की कार्यवाही करती रहती है। क्षेत्र में संचालित हो रहे आवैध स्टॉक पर भी उनकी टीम छापेमारी की कार्रवाई करती रहती है और आगे भी अवैध खनन का खेल खेल रहे माफियाओं को बक्शा नहीं जाएगा।