सहसपुर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन स्कूटी एक मोटर साइकिल बरामद की।
सहसपुर थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर धर्मा वाला चौकी प्रभारी दीपक मैठानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु आने जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल के आस-पास संभावित स्थानों के करीब 35 सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए । साथ ही साथ पूर्व में वाहन चोरी में जेल गए कई पुराने वाहन चोरों से पूछताछ की गई।
मुखबिर की सूचना पर धर्मावला क्षेत्र मेदनीपुर चौराहे से दो शातिर वाहन चोर विशाल पुत्र शेर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी जस्सोवाला सहसपुर,फैज़ान पुत्र शौकत उम्र 32 वर्ष निवासी खुसालपुर सहसपुर देहरादून को मुक़दमवाला की स्कूटी pleasure के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनसे सख्ती से पूछताछ पर 03 अन्य दोपहिया चोरी हुए वाहन भी बरामद हुए। बरामद वे वाहनों वाहन संख्या-
1. UK07AN 9138 Pleasure scooty
2. 01 Splendor motorcycle
3. 01 Scooty black colour
4. 01 Scooty white colour
पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वह दोनों को नशे के आदि हैं और नशे की ज्यादा लत पड़ जाने के कारण जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की है। देहरादून एरिया से 03 दोपहिया वाहन एवं धर्मावाला एरिया से 01 दोपहिया वाहन चोरी की जिनको सही ग्राहक ना मिल पाने के कारण चौकी क्षेत्र में जंगल मे छुपा दिया।इनमे से हम एक चोरी की स्कूटी को सहारनपुर एरिया मैं बेचने जा रहे थे किंतुपकड़े गये।
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी धर्मावाला,का0 युवराज,कॉन्स्टेबल त्रेपन,कॉन्स्टेबल अमित,कांस्टेबल संदीप रहे।