देहरादून : 6 अगस्त 2025, को SDRF सरियापानी पोस्ट को DCR अल्मोड़ा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सोमेश्वर क्षेत्र के सर्प गांव में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से कुछ घरों में पानी घुस गया है। उक्त सूचना पर उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
रेस्क्यू अभियान के दौरान SDRF टीम द्वारा 3 परिवारों के लगभग 20 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालकर पंचायती भवन में शिफ्ट किया गया। टीम वर्तमान में सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर तैनात है।