भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश मंत्री विपुल अग्रवाल ने राज्य सभा सांसद नरेश बंसल से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की तथा केंद्र व राज्य सरकार से सम्बंधित सामान्य जनमानस से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने वर्तमान समय में बेरोजगार युवाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कोई ठोस योजना बनाने का अनुरोध किया।
इसके अलावा भाजपा नेता विपुल अग्रवाल ने राज्य सभा सांसद नरेश बंसल से देहरादून से हरबर्टपुर होते हुए कालसी तक तथा सहारनपुर से हरबर्टपुर होते हुए कालसी तक रेललाइन के निर्माण कार्य को करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देहरादून तथा सहारनपुर से कालसी तक रेललाइन निर्माण से क्षेत्र के सामान्य जनमानस के साथ-साथ व्यापारियों, विधार्थियों को तो लाभ मिलेगा ही। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही पर्यटन के लिहाज से प्रदेश को भी बहुत बड़ा लाभ होगा।
भाजपा नेता विपुल अग्रवाल ने सांसद को बताया कि इस रेल लाइन निर्माण से जौनपुर तथा जौनसार-बाबर एवं पछवादून के लाखों किसानों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। किसान अपनी सब्जी, फल, अनाज आदि फसलों को सीधे सहारनपुर, देहरादून एवं दिल्ली की मंडियों में बहुत कम भाड़े पर ले जाकर अपनी सुविधानुसार बेंच सकेंगे।