News India24 uk

No.1 News Portal of India

भाजपा नेता विपुल अग्रवाल की मेहनत लायी रंग,हरबर्टपुर में बस अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया जल्द होगी प्रारंभ

भाजपा नेता एवं हरबर्टपुर नगरपालिका सभासद विपुल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से शिष्टाचार भेंट की तथा क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की और प्रमुख रूप से हरबर्टपुर में बस अड्डे का निर्माण, हरबर्टपुर में सीवर लाइन निर्माण आदि प्रस्तावित कार्यों के अति शीघ्र निर्माण करवाने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त कई सड़कों का निर्माण कार्य करवाने के अनुरोध के साथ मुख्यमंत्री से उक्त कार्यों के सन्दर्भ में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए अतिशीघ्र उक्त कार्यों को धरातल पर उतारने का भी अनुरोध किया।

भाजपा नेता विपुल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि उक्त बस अड्डे के निर्माण तथा सीवर लाइन डालने की मांग लम्बे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है लेकिन अभी तक उक्त कार्य प्रारम्भ नहीं हो सके हैं। हरबर्टपुर में बस अड्डे के निर्माण से पछवादून सहित जौनपुर तथा जौनसार बावर के किसानों, व्यापारियों, छात्रों तथा आमजन सभी को लाभ मिलेगा।
सभासद विपुल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से उक्त कार्यों को एक निश्चित समय सीमा तय कर अति शीघ्र करवाने का अनुरोध किया है।

भाजपा सभासद विपुल अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पूर्व में ही उनके आग्रह पर अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बस अड्डे के निर्माण के आदेश दिए गए थे जिसके बाद अब हरबर्टपुर में बस अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।अति शीघ्र बस अड्डे का निर्माण होगा।

इस दौरान सभासद राजेंद्र प्रसाद पटेल, अशोक शर्मा, विकास आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!