देहरादून 2 नवंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को भरोसा दिलाया कि दीपावली से पहले उन्हें शानदार तोहफा दिया जाएगा। कहा कि सरकार ने आशा, ग्राम प्रधान, उपनल कर्मचारियों का मानदेय पहले ही बढ़ा दिया है।
कर्मचारियों को भत्ता व गोल्डन कार्ड की भी सुविधा दी है। कोविडकाल में अनाथ हुए बच्चों के लिए वात्सल्य योजना लागू की है। इसके अलावा, धामी ने रवाईं में आधुनिक मंडी और बंगाण में कोल्ड स्टोर खोलने की ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग को भी पूरा कर दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नौगांव धारी में आयोजित कार्यक्रम में 9.34 करोड़ की लागत से नौगांव में आधुनिक मंडी के निर्माण और आराकोट में 12.95 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने नौगांव, पुरोला और मोरी ब्लाक के लिए कुल 97.32 करोड़ की 24 योजनाओं का शिलान्यास किया। धामी ने कहा कि रवरई घाटी के किसानों और बागवनी के क्षेत्र से जुड़े ग्रामीणों को मंडी का बड़ा लाभ होगा।
ग्रामीणों के उत्पादों को स्थानीय स्तर पर ही अच्छे दाम मिल सकेंगे। देहरादून और दूसरी मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं। तीन कृषि कानूनों के जरिये किसानों की स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया हैं। इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियान, प्रभारी मंत्री गणोश जोशी, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, महामंत्री हरीश डंगवाल, सतेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष मीना रावत, पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक राजेश जुंवाठा, पूर्व मंत्री नारायण सिंह, पूर्व जिपं अध्यक्ष जसोदा राणा, जगमोहन चंद, जगत चौहान, कृष्णा रावत, अमिता परमार आदि मौजूद थे।