News India24 uk

No.1 News Portal of India

प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस ने कसी कमर, होगी सघन चेकिंग

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस बल ने कमर कस ली है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

इसके अलावा सभी पुलिस कर्मियों का ड्यूटी का समय और स्थान नियत कर दिया गया है। इस संबंध में समस्त पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर दिया गया है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एसडीआरएफ परिसर जौलीग्रांट में पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की। पीएम के कार्यक्रम के दौरान किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा करने के साथ ही बैठक में वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखकर पुलिस बल को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान एसडीआरएफ के पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्‍योति ने ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि वीवीआइपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे। साथ ही ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए।

पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात अंदर जाने की अनुमति दी जाए। सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे कपड़े में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक किए जाएं। साथ ही प्रभारी अधिकारी जॉलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कांबिंग-चेकिंग करा लें। डाग स्कवाड टीम से सघन चेकिंग कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपमहा निरीक्षक-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती समेत अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: