विकासनगर: हरिद्वार हर की पैड़ी में ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा बनाये जाने की मांग को लेकर हरिद्वार कूच करने के लिए बब्बर खालसा गुट के पहुंचने की संभावनाओं को लेकर कुल्हाल बैरियर पर पुलिस मुस्तैद रही। बब्बर खालसा गुट के न पहुंचने पर देर शाम पुलिस ने राहत की सांस ली।
बब्बर खालसा गुट के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बब्बर व उनके साथ बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों के हर की पैड़ी में ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा बनाये जाने की मांग को लेकर कूच करने की प्रशासन को सूचना मिली थी। इसके बाद शुक्रवार से ही हिमाचल की सीमा कुल्हाल पुलिस चौकी के पास कोतवाली विकासनगर पुलिस मुस्तैद रही। उच्चाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि किसी स्थिति में खालसा गुट के लोग उत्तराखंड में प्रवेश न करें। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार से ही कुल्हाल बार्डर पर डेरा डाल दिया। सीओ विकासनगर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी, पीएसी कुल्हाल में दिनभर लोगों के आने के इंतजार में तैनात रहे। लेकिन देर शाम तक सिख समाज के लोग नहीं पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट ने कहा कि बब्बर खालसा गुट के सैकड़ों लोगों के आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद बार्डर पर भारी पुलिस बल दिनभर तैनात रहा।