News India24 uk

No.1 News Portal of India

प्रकाश पर्व के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा के दृष्टिगत यातायात प्लॉन

प्रकाश पर्व के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा के दृष्टिगत यातायात प्लॉन

देहरादून।

31/10/2025 प्रकाश पर्व के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा के दृष्टिगत यातायात प्लॉन

समय 13:00 बजे से 18:00 बजे तक

शोभा यात्रा रूट :- गुरूद्वारा पटेल नगर – सहारनपुर चौक – लक्खी बाग पुलिस चौकी – दर्शनी गेट – धामावाला- पलटन बाजार – दर्शनलाल चौक – बुद्धा चौक – सुभाष रोड़ – गुरूद्वारा श्री नानक निवास सुभाष रोड़ देहरादनू में समाप्त

● उक्त शोभायात्रा के साथ –साथ यातायात भी चलेगा, शोभा यात्रा सडक के बांयी ओर चलेगी साथ ही दाहिने तरफ से यातायात भी चलता रहेगा। आवश्यकता पडने पर आंशिक रूप से पटेलनगर मण्डी, लालपुल, बल्लीवाला चौक तथा सहारनपुर चौक से यातायात को डायवर्ट किया जायेगा।

● शोभा यात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुँचने पर पटेलनगर मण्डी / कांवली रोड से आने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से बल्लीवाला से डायवर्ट किया जायेगा। सहारनपुर चौक से ट्रैफिक को रोक –रोक कर निकाला जायेगा।
● शोभा यात्रा के दर्शनी गेट की ओर पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी जगह से यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।

● शोभा यात्रा के घण्टाघर से दर्शनलाल की ओर जाने पर चकराता रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरियन्ट चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। ओरियन्ट चौक से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को रोक –रोक कर छोडा जायेगा।

● शोभा यात्रा के दर्शन लाल चौक पहुँचने पर तहसील चौक से आने वाले ट्रैफिक को घण्टाघर की ओर डायवर्ट किया जायेगा, साथ ही लैन्सडॉन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की ओर भेजा जायेगा।

● शोभा यात्रा के बुद्धा चौक पहुँचने पर दून चौक से आने वाले ट्रैफिक को दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जायेगा। साथ ही क्रॉस रोड से बुद्धा चौक पर आने वाले ट्रैफिक को मनोज क्लिनिक से सीजेएम तिराहा की ओर भेजा जायेगा।

● शोभा यात्रा के दर्शन लाल चौक पास करने पर लैन्सडॉन चौक से ट्रैफिक दर्शन लाल की ओर भेजा जायेगा।

● शोभा यात्रा के बुद्धा चौक पास करने के पश्चात मनोज क्लिनिक और बुद्धा चौक से ट्रैफिक को क्रॉस रोड की ओर भेजा जायेगा।

● शोभा यात्रा के दौरान एम0के0पी चौक से यातायात को रोक- रोक छोडा जायेगा । साथी सीएमआई / रेसकार्स चौक से कोई भी ट्रैफिक एम0के0पी0 चौक की ओर नही भेजा जायेगा

● शोभा यात्रा के गुरूद्वारा में प्रवेश करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

error: Content is protected !!