हरिद्वार में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजार ध्वस्त, अब तक 550 से अधिक अवैध संरचनाओं पर चला धामी सरकार का बुलडोजर
हरिद्वार के पावर हाउस पथरी क्षेत्र में सरकारी सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजार को आज धामी सरकार के बुलडोजर ने ध्वस्त के दिया।
कारवाई से पूर्व अवैध रूप से बनी संरचना को नोटिस दिया गया था। नोटिस की मियाद पूरी होने के एक सप्ताह के बाद सिंचाई विभाग और नगर प्रशासन की टीम ने जाकर इसे ध्वस्त कर दिया।
हरिद्वार जिले में एक षडयंत्र के तहत सरकारी भूमि पर दर्जनों की संख्या में अवैध मजारे बना दी गई है जिन्हें प्रशासन द्वारा नोटिस देकर हटाने की कारवाई की जा रही है।
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी इस संरचना की ध्वस्तीकरण की कारवाई में नीचे कोई अवशेष नहीं मिला ।
उत्तराखंड में धामी सरकार अभी तक 550 से अधिक अवैध मजारों को ध्वस्त कर चुकी है।

