News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार प्रसार खत्म।

उत्तराखंड में हो रहे विधान सभा चुनाव में राज्य के नौ जिलों की 70 सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम को थम गया। प्रचार के अंतिम चरण में हर विधान सभा सीट पर प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

विकासनगर विधानसभा में जहां सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिसमें यह चुनाव प्रचार-प्रसार के अंतिम चरणों तक सिर्फ दो राजनीतिक पार्टियों के बीच का ही रह गया है शुरुआती दौर में जहां एक बार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का पलड़ा भारी नजर होता दिख रहा था वहीं अंतिम चरण में भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान काफी हद तक मतदाताओं को अधिक संख्या में अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहे सभी वर्गों के लोग अधिक संख्या में मुन्ना सिंह चौहान पर अपना भरोसा जता रहे हैं जिससे की अनुमान जताया जा रहा है कि मुन्ना सिंह चौहान लगभग 5 से 7000 मतों से जीत हासिल कर दोबारा चुनाव जीतकर इतिहास रचेंगे।

प्रचार थमने के साथ ही मतदान की तैयारी शुरू हो गयी। रविवार की सुबह से पोलिंग पार्टियों और सुरक्षा बलों के दस्तों की रवानगी शुरू हो जाएगी। शाम तक पोलिंग पार्टियों और सुरक्षा बलों के दस्तों को अपने सम्बंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचने की सूचना जिले की चुनाव मशीनरी को देनी होगी।

शनिवार की शाम को प्रचार थमने के साथ जिलों से जुड़ी राज्यों की सीमाएं सील कर दी गयीं। सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी। साथ ही शनिवार की शाम को छह बजे से ही इन सभी जिलों में शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी गयीं। यह दुकानें सोमवार 14 मार्च को मतदान सम्पन्न होने के बाद ही खुलेंगी।

error: Content is protected !!