News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी खबर:फर्जी साइट बनाकर 5 करोड़ की धोखाधड़ी में महिला समेत दो गिरफ्तार

एसटीएफ और विकासनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्कीमों में निवेश के नाम पर पांच करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में एक महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है।

(पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हिंदी फिल्मों के प्रोडक्शन लाइन से जुड़े हुए है। कई फिल्मों में उन्होंने काम किया है।)

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न विदेशी कंपनियों की फर्जी साइट तैयार कर ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों में निवेश के नाम पर करोडों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है। कोतवाली विकासनगर में प्रवीण सिंह, अशोक मल्ल आदि 11 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हॉलिडे हट्ज,एचएचजेड इंटरनेशनल, जीसीसी, इस्टा गोल्ड समेत अन्य कंपनियों का मालिक बताकर धन निवेश के एवेज में अधिक लाभ देने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की गई। पांच करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत थी। जिसकी जांच एसटीएफ के इंस्पेक्टर महेश्वर प्रसाद पुर्वाल को सौंपी गई। बैंक खातों वेबसाइट से जानकारी लेने के बाद टीम हैदराबाद क्षेत्र की ओर दबिश पर निकली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तेलंगाना के एक होटल से महिला और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सताक्षी शुभम और कैलाश निवासीगण मोहाली चंडीगढ़ बताया। आरोपियों को स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड में उत्तराखंड लाया जा रहा है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनहोंने दो फिल्में दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड, शराफत गयी तेल लेने आदि फिल्मो में प्रोडक्शन लाइन का काम किया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: