News India24 uk

No.1 News Portal of India

वंशिका हत्याकांड;सरेआम छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून में हुई छात्रा वंशिका की हत्या के मामले में आरोपित छात्र आदित्य तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि हरिद्वार की वंशिका सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन से बीफार्म कर रही थी। उसके ही एक सहपाठी आदित्य तोमर ने 20 वर्षीय वंशिका की हत्या कर दी। आदित्य तोमर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है। आरोपित की वंशिका से सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर कहासुनी हुई थी जिसको लेकर आदित्य उससे रंजिश रखने लगा था। गुरुवार की शाम को वंशिका कुछ सामान खरीदने अपनी सहेली के साथ कॉलेज के बाहर एक जनरल स्टोर पर जा रही थी। इसी दौरान मोटर साइकिल से आदित्य वहां पहुंचा और उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाना चाहा। जब वंशिका ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया तो आदित्य ने जेब से कट्टा निकालकर वंशिका पर फायर कर दिया। गोली वंशिका के सिर में लगी और वह घटना स्थल पर ही गिर गई। इस प्रकरण में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपित ने यह तमंचा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से खरीदा था। इससे पहले आदित्य तोमर के व्यवहार की शिकायत वंशिका ने अपने वरिष्ठ छात्रों से की थी और उन लोगों ने आदित्य से माफी मंगवाई थी जिससे उसकी रंजिश और गहरा गई थी। इसी का बदला लेने के चलते आदित्य ने वंशिका पर गोली चलाई थी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: