News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुस्ता निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताएं सरकार को लगाया जा रहा है लाखों रुपए का चूना संबंधित अधिकारी मौन

विकासनगर: सिंचाई विभाग द्वारा सभावाला ग्राम पंचायत के महेशी राव खाले में करोड़ों रुपए की लागत से एक पुस्ते का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार के द्वारा भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं और सभी मानकों की अनदेखी की जा रही है‌।

आपको बता दें कि सभावाला पुलिस चौकी के निकट शिमला रोड के महेशीराव खाले के दाएं और बाएं और एक पुस्ते का निर्माण सिंचाई विभाग के द्वारा कराया जा रहा है जिससे कि बरसात के दिनों में खाले में चलने वाले पानी से सुरक्षा हो सके किसानों की कृषि भूमि भूमि कटाव से बच सकें लेकिन जिस प्रकार से पुस्ते का निर्माण कार्य हो रहा है उसे देखकर नहीं लगता कि है पुस्ता एक भी बरसात झेल पाएगा और किसानों की भूमि बरसात में चलने वाले पानी के कटाव से बच सकेगी लगातार मिल रही लोगों से शिकायतों के बाद जब पत्रकारों की टीम मौके पर पहुंची तो पाया गया कि साइड पर मॉनिटरिंग के लिए ना तो कोई विभागीय अधिकारी और ना ही कोई कर्मचारी मौजूद है जिस कारण वहां मौजूद पेटी ठेकेदार और मजदूर अपनी मनमर्जी चलाते हुए पुस्ता निर्माण कार्य कर रहे हैं पुष्ता निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है सीमेंट और रेत का रेश्यो भी सही नहीं था और पुश्ते के साइडों में दिखाने मात्र को बड़े और सही पत्थर लगाए जा रहे हैं और उनके बीच में छोटे छोटे पत्थर जो कि उसी खाले से चुगान कर भरे जा रहे हैं इससे सरकार को लाखों रुपए की हानि उक्त कार्यदाई संस्था द्वारा पहुंचाई जा रही है जिसका संज्ञान लेने वाला कोई भी नहीं।
-राजिक खान

error: Content is protected !!