News India24 uk

No.1 News Portal of India

अवैध खनन-ओवर लोड पर कार्रवाई कुल्हाल पुलिस ने किए 2 डंपर सीज

विकासनगर: प्रदेश में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल्हाल पुलिस ने कुल्हाल बोरियर से ओवरलोड और अवैध खनन के मामले दो ट्रको को सीज कर दिया।

चौकी प्रभारी अमित कुमार ने जानकारी दी कि वाहन संख्या UK 07CB2217 प्रकार डंपर के चालक नफीस पुत्र हसमत निवासी ढालीपुर विकासनगर व वाहन संख्या UK 07CA8257 प्रकार डंपर के चालक शहजाद अली पुत्र मेहबूब निवासी ढकरानी विकासनगर से अवैध खनन/ओवर लोड परिवहन करते हुए पकड़े गए थे उक्त वाहनों को सीज किया गया। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बन्धित विभाग को प्रेषित की गयी।

चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि ओवरलोड और अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी वाहनों को रोककर गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम में Si अमित कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल, नरेश पंवार और राजेश चौहान शामिल थे।

error: Content is protected !!