News India24 uk

No.1 News Portal of India

भू-माफियाओं द्वारा 417 आम के हरे भरे पेड़ों का कत्लेआम कर की जा रही अवैध प्लाटिंग, प्रशासन सुस्त


विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिमला रोड आदूवाला जूडली मधुबन होटल के पास प्राइमरी स्कूल के पीछे भू माफियाओं के द्वारा एक 35 बीघा आम और लीची का हरा भरा बगीचा जड़ से साफ करवा दिया गया और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी बाद में जब उद्यान विभाग को खबर लगी तो 417 पेड़ों का जुर्म काटकर जमीन मालिक प्रवेश भंडारी और दिनेश भंडारी के नाम मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी इस भूमि पर बिना किसी भय के कॉलोनी काटकर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है ।हिमाचल प्रदेश के भू माफिया पछवादून में सक्रिय नजर आ रहे हैं इस भूमि पर भी हिमाचल प्रदेश के भू माफियाओं के द्वारा ही प्लॉटिंग काटने का कार्य किया जा रहा है जबकि इस भूमि पर ना तो कोई MDDA के द्वारा नक्शा पास कराया गया है जो किसी विवादित भूमि पर तो वैसे भी नहीं होता है और ना ही RERA की कोई परमिशन है और ना ही भू माफियाओं के पास किसी प्रकार का COLONIZER का कोई लाइसेंस प्राप्त है लेकिन फिर भी धड़ल्ले से प्लॉटिंग काटकर प्लाटों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है कृषि भूमि को कमर्शियल रेट पर बेचा जा रहा है और यह बात समझ से परे है कि जब इतनी सारी खामियां हैं फिर भी ना तो तहसील प्रशासन और ना ही MDDA विभाग कोई कार्यवाही करता नजर आ रहा है। वहीं एसडीएम विकासनगर के द्वारा इस प्रकरण पर बताया गया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तहसील प्रशासन को चाहिए कि जब इतने बड़े पैमाने पर पेड़ों का कटान किया गया हो और अवैध प्लाटिंग की जा रही हो तो उस भूमि को तुरंत चीज करने की कार्यवाही की जाए और एमडीडीए को भी चाहिए कि तुरंत कोई ठोस कदम उठाते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए।

रिपोर्ट-राजिक खान

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: