News India24 uk

No.1 News Portal of India

भू माफिया पुशता निर्माण कर बिना अनुमति जेसीबी मशीन लगाकर ग्राम समाज और खाले की जमीन पर कर रहे अतिक्रमण

विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शीशम बाड़ा ग्राम पंचायत रामगढ़ में ग्राम समाज और बरसाती खाले की भूमि पर अतिक्रमण कर की जा रही है अवैध प्लाटिंग।

आपको बता दें कि विकासनगर तहसील क्षेत्र में शीशम बाड़ा ग्राम पंचायत के रामगढ़ खाले पर खाता संख्या 511,512 में आजकल भूमाफिया पुस्ता बनाने की आड़ में लगभग ग्राम समाज और खाले की 4 से 5 बीघा भूमि पर कब्जा कर रहे हैं और साथ ही प्लॉट काटकर विक्रय भी कर रहे हैं।

भू माफिया इतने शातिर हैं कि पहले तो उनके द्वारा कुछ भूमि खरीदी गई बाद उसके उन्होंने योजना बनाई की उनकी खरीदी गई भूमि से लगता रामगढ़ नाला में एक पुस्ता निर्माण की अनुमति ली जाए जिससे बरसाती खाले और ग्राम समाज की लगभग 5 बीघा भूमी पर अतिक्रमण कर अवैध प्लाटिंग का कार्य कर सकें।भू माफियाओं द्वारा तहसील विकासनगर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने निजी खर्चे पर बरसाती खाले में पुशता बनाना चाहते हैं जिससे उनकी भूमि का कटाव होने से बच सकें तहसील से कुछ शर्तों पर अनुमति दे दी गई इसी अनुमति का फायदा उठाकर भूमाफिया ने प्रधान पति के संरक्षण में दिनदहाड़े जेसीबी मशीन बरसाती खाले में उतार दी और बरसाती खाले का ही मेटेरियल पुशता निर्माण में इस्तेमाल करने लगा और पुस्ते के निर्माण का जो कार्य किया जा रहा है वह बरसाती खाले की जगह को काफी अंदर तक लेते हुए किया जा रहा है और उस पुस्ते के अंदर जो भरान कार्य हो रहा है वह भी बरसाती खाले से ही खनिज सामग्री उठाकर किया जा रहा है यहां तक कि ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर खनन सामग्री को बेचा भी जा रहा है।भू माफिया इतने बेखौफ हैं कि इस सब कार्य को अंजाम दिन के समय में ही जेसीबी मशीन लगाकर दे रहे हैं।

इतना बड़ा खेल ग्राम समाज की भूमि और बरसाती खाले पर भूमाफियाओ के द्वारा किया जा रहा है और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है।भू माफिया ग्राम समाज और खाले की जमीन को कब्जा कर कॉलोनी काटकर अवैध प्लॉटिंग का कार्य कर रहा है और साथ ही साथ प्लाटिंग बेच भी रहा है अगर ऐसे ही चलता रहा तो पछवादून में ग्राम समाज और खाले-नालो की जमीन का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा अब देखना यह होगा कि तहसील प्रशासन कब नींद से जागता है और भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में लाता भी है कि नहीं।

error: Content is protected !!