सहसपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी एवं बिक्री अभियान के तहत एक तस्कर वाहन डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या UK07P- 2024 से 52 पव्वे देशी शराब परिवहन करते हुए किया गिरफ्तार।
सहसपुर थाना अध्यक्ष नरेश राठौर के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सहसपुर थाने में भी एक टीम का गठन किया गया है गठित टीम द्वारा सभावाला मार्ग स्थित आसन नदी पुल पर वाहन संख्या UK07P- 2024 मोटरसाइकिल डिस्कवर चालक ओंकार सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी ग्राम नगरा थाना व जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल पता सभावला रोड सहसपुर देहरादून उम्र 34 वर्ष को रोककर चेक किया गया तो अभियुक्त द्वारा वाहन मे 52 पव्वे देसी शराब परिवहन कर ले जाया जा रहा था अभियुक्त को अंतर्गत धारा 60/72 एक्साइज एक्ट में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम के का. प्रदीप,का. नवबहार शामिल थे।