News India24 uk

No.1 News Portal of India

घर में शराब की भट्टी चला रही महिला तस्कर 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

सहसपुर: धर्मावाला पुलिस को सूचना मिली कि बद्रीपुर गांव एक महिला ने अपने घर पर अवैध रूप से शराब की भट्ठी लगाकर अवैध शराब विक्रय का कार्य कर रही है। मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना वाले स्थान पर थानाध्यक्ष सहसपुर के परिपेक्ष में धर्मावाला पुलिस ने छापामार कार्रवाई की।धर्मावाला पुलिस द्वारा एक महिला जिसका नाम कमलेश देवी पत्नी जय सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बद्रीपुर मेदिनीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून को ग्राम बद्रीपुर अपने ही घर में अवैध रूप से भट्टी चलाकर कच्ची शराब का परिवहन किया जा रहा था जिसको भट्टी सहित 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जहां से शराब की भट्ठी पकड़ी गई।
चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया उक्त महिला के विरुद्ध चौकी हाजा पर पूर्व में भी 60(2) excise act के कई मामले दर्ज हैं उपरोक्त महिला को अग्रिम कार्यवाही हेतु आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धर्मावाला
Si रजनीश सैनी,का.1760 मनोज भारती,का. 861 आशीष राठी,LC 290 आशा शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: