News India24 uk

No.1 News Portal of India

वन विभाग की तैयार हुई ट्रांसफर लिस्ट, अनुप मलिक को बनाया जा सकता है पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों को बदलने की तैयारी पूरी कर ली गई है. खबर है कि महकमें ने आईएफएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ी इस सूची को फाइनल कर ली है. जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जारी कर दिया जाएगा. विभाग के सबसे महत्वपूर्ण और बड़े पदों में से एक चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन पद पर इस बार एक सीनियर अधिकारी को मौका दिया जाने वाला है।

उत्तराखंड वन विभाग में जल्द ही अधिकारियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. पिछले कई हफ्तों से वन विभाग आईएसएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर इंतजार कर रहा है. अब खबर है कि अधिकारियों के तबादले से जुड़ी सूची तैयार कर ली गई है. जल्द ही मुख्यमंत्री की अंतिम औपचारिक मुहर के बाद इससे सार्वजनिक कर दिया जाएगा. बता दें इस बार प्रदेश में पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ से लेकर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन तक बदले जाने की खबर है. यही नहीं पिछले कई समय से मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल पद पर रहने वाले सुशांत पटनायक की जगह किसी दूसरे अधिकारी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है।

    वन विभाग में तैयार हुई ट्रांसफर लिस्ट

खबर है कि इस बार पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी को ही चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की भी जिम्मेदारी दी जाएगी. यही नहीं कॉर्बेट से लेकर राजाजी नेशनल पार्क में निदेशक पद पर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

फिलहाल, आईएफएस अधिकारी अनूप मलिक को पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ बनाए जाने की खबर है. विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा तबादले के दौरान परंपराओं का भी निर्वहन किया जाएगा. इस दौरान पूर्व में जांच के दायरे में आए अधिकारियों को मलाईदार पोस्टिंग दिए जाने से भी विभाग बचेगा. साथ ही सीनियरिटी का भी ख्याल रखा जाएगा।

error: Content is protected !!