News India24 uk

No.1 News Portal of India

सहसपुर पुलिस ने नाबालिक युवती से दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को किया मात्र 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार

थाना सहसपुर अंतर्गत केदारावाला क्षेत्र की एक किशोरी के साथ कार में तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता की ओर से आरोपितों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है।

थाना सहसपुर क्षेत्र के केदारा वाला गांव की 16 साल की किशोरी सोमवार की देर सायं साढ़े सात आठ बजे के करीब घर के पास ही चक्की से आटा लेकर वापस घर आ रही थी, तभी उसे पड़ोस में रहने वाले आरिफ, असलम निवासी केदारावाला व अनिल निवासी रुद्रपुर ने घर छोड़ने की बात कहते हुए कार में बैठा लिया। घर आने पर तीनों ने उसे शीतला नदी की ओर घूमने जाने की बात कही और आगे बढ़ गए। काफी गरीब घर की किशोरी आसपास के जानकार युवक होने के चलते साथ चली गई।

तीनों आरोपित उसे कार से शीतला नदी किनारे छरबा के जंगल में ले गए, जहां पर तीनों ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और रात में करीब साढ़े नौ बजे उसे कार से घर छोड़ दिया। घर आते ही किशोरी ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी स्वजन को दी। पिता की सूचना पर रात में ही थाना सहसपुर के दारोगा रविंद्र नेगी ने मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ही रात में तीनों आरोपितों को उनके घरों से दबोच लिया। किशोरी ने इसी साल इंटर की पढ़ाई पूरी की थी।

पुलिस टीम में SSi रविंद्र सिंह नेगी,Si अक्षु रानी,कानि0 नीरज कुमार,कानि0 रिंकेश कुमार,कां0 जगजोत चौहान शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: