सहसपुर क्षेत्र के बालूवाला गांव में बालाजी स्टोन क्रशर प्लांट मालिकों ने बसंत ऋतु के मौसम में मिशन हरियाली के तहत ग्रामीणों के बीच 400 फलदार छायादार पौधों का वितरण कराया गया गया जिसमें 200 पेड़ आलूबुखारा और 200 आडू के पेड़ों का वितरण किया गया l प्लांट स्वामी कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी ने दुनिया को बता दिया है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना आने वाले दिनों में और भी महंगा पड़ सकता है।वातावरण इतना प्रदूषित हो गया है कि नई नई तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं। यदि मानव को पर्यावरण का संरक्षण करना है तो पेड़ पौधों को बचाना पड़ेगा और अनवरत पौधरोपण अभियान चलाना पड़ेगा उन्होंने बताया कि एक पौधा सौ पुत्रों के समान होता है। इस मौके पर प्लांट स्वामी कुलदीप सिंह दिलीप कुमार प्रकाश सिंह और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
No.1 News Portal of India