News India24 uk

No.1 News Portal of India

आप नेता आजाद अली ने जिला अधिकारी देहरादून से मुलाकात कर जनहित के मुद्दों पर की चर्चा


जिलाधिकारी देहरादून से आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने जनहित से जुड़े विभिन्न प्रकरणों को लेकर मुलाक़ात की, जिसमें आजाद अली की ओर से मुख्यता कहा गया कि शीशमबाड़ा में मानकों के विपरीत संचालित हो रहे ट्रेचिंग ग्राउंड/सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट को कहीं और उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए व जब तक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती तब तक प्लांट में हो रही अनियमितताओं का समाधान किया जाए या प्लांट के संचालन पर रोक लगाईं जाए जिससे की क्षेत्र की आबोहवा खराब न हो व क्षेत्र का पानी दूषित न हो व गंदगी न फैले और बीमारियों से क्षेत्र को बचाया जा सके।

दूसरा आजाद अली के द्वारा जिला अधिकारी को अवगत कराया गया कि पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर हटाने को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं जबकि नोटिस प्रशासनिक प्रक्रिया है जिसको नियम विरुद्ध पुलिस अपनी मर्जी से नोटिस भेजकर मस्जिद / मदरसों वालों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है जो की गलत है।

वही जिलाधिकारी देहरादून नें आश्वस्त किया है कि शीशमबाड़ा प्लांट में हो रही अनियमितताओं का जल्द निराकरण किया जायेगा एवं लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिसों का संज्ञान लेकर उस पर उचित प्रशासनिक आदेश / निर्देश जारी किए जायेंगे।

error: Content is protected !!