विकासनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हाल चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति अमीर हसन पुत्र नूरहसन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट कोतवाली विकासनगर देहरादून को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से से पुलिस ने 6.40ग्राम स्मैक बरामद किया है।
कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी अमित रोड के द्वारा बताया गया कि चौकी पुलिस की टीम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के खिलाफ अभियान के दौरान जगह जगह तलाशी अभियान चलाये हुए थी तभी आसन बैराज से कुंजा जाने वाले कच्चे मार्ग पर पुलिस की टीम ने संदिग्ध घूम रहे व्यक्ति को जब रोका वह पुलिस के जाने पर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस टीम के द्वारा व्यक्ति को घेर घोटकर पकड़ा गया और उसकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के पास से 6.40 ग्राम स्मैक बरामद की । चौकी प्रभारी अमित रोड ने यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है और स्मैक तस्करी के कारोबार में लिप्त हैं
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित रोड़ चौकी प्रभारी कुल्हाल,का० 454 मोनू कुमार, का ०1493 रहीस,का ०1056 राजेश शामिल थे।