सहसपुर:नशा मुक्त अभियान के तहत धर्मावाला पुलिस ने शिमला बाईपास रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 596 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ताकि युवाओं को नशे के दलदल में जाने से बचाया जा सके। एसपी के निर्देश पर धर्मावाला चौकी पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान धर्मावाला चौक शिमला बाईपास रोड पर पुलिस टीम ने अकलीम पुत्र अली हसन निवासी ग्राम ढकी थाना सहसपुर जनपद देहरादून (38 वर्ष)को रोककर पूछताछ की और तलाशी ली।इस दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 596 ग्राम चरस मिला।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी स्मैक तस्करी के जुर्म में जेल की हवा खा चुका है आरोपी पेशे से नशा तस्करी के कामों में संलिप्त है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी धर्मा वाला और का० आशीष शामिल रहे।