सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभावाला चौकी पुलिस ने दो व्यक्तियों को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपीयो के पास से पुलिस ने 6.50 और 5.50 ग्राम कुल मिलाकर 12 ग्राम स्मैक बरामद की है।
सभावाला पुलिस चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि आसनपुल पर चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति पुलिस चेकिंग को देख कर वापस भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस टीम के द्वारा उन व्यक्तियो को घेर घोट कर पकड़ा गया और उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से क्रमश: 6:50 ग्राम और 5.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों अभियुक्तों की पहचान दानिश पुत्र लियाकत और तासीन पुत्र अब्दुल रहीम दोनों निवासी रुद्रपुर छरबा थाना सहसपुर हुई है अभियुक्तों के द्वारा बताया कि वह लोग खुशालपुर से स्मैक खरीद कर लाए थे और सभावाला क्षेत्र में स्मैक को बेचने जा रहे थे कि पुलिस द्वारा उनको पकड़ लिया गया।
पुलिस के द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अलग-अलग 8/21 अंतर्गत धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक जयवीर सिंह चौकी प्रभारी सभावाला का0 हर्षवर्धन और कॉ0 विपिन शामिल रहे।