सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 5.15 ग्राम स्मैक बरामद की है।
धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शिमला बायपास रोड मंदिर के आस पास सुनील कश्यप पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम आदु वाला थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष आवैध स्मैक बेचने की फिराक में है तभी तुरंत उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी धर्मावाला अपने साथ का० रामगोपाल और कांस्टेबल भरत वीर को लेकर उक्त बताए स्थान पर पहुंचे और पुलिस को देख कर अभियुक्त सुनील कश्यप भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस टीम द्वारा उसको घेर घोट कर पकड़ा लिया गया और अभियुक्त सुनील कश्यप तलाशी लेने पर उसके पास से 5.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील कश्यप को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त खुद नशे का आदी है और अपना नशा पूरा करने के लिए नशे का क्रय विक्रय भी करता है।