सहसपुर: धर्मावाला पुलिस टीम ने अपराध नियंत्रण और नशे की विरुद्ध अभियान में 9.08 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं 31 जुलाई की शाम को फतेहपुर आसन पुल के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त आरिफ पुत्र शकील से मालीपुर थाना रामपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष को 9.08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है अभियुक्त उत्तर प्रदेश के इलाकों से स्मैक खरीद कर पछवादून क्षेत्र में मजदूरों व छात्रों को फुटकर में बेचने का काम करता है।
पुलिस द्वारा के अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया।पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनीश कुमार चौकी प्रभारी धर्मावाला,का० सूरजभान का० भरत वीर शामिल रहे।