News India24 uk

No.1 News Portal of India

बैंक के काम को निकलने से पहले देखने छुट्टियां

प्रत्येक राज्य के लिए बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं, हालांकि, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं. बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन श्रेणियों के तहत उधारदाताओं के लिए छुट्टियों की घोषणा की – परक्राम्य लिखत अधिनियम, अवकाश, वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश, और बैंकों के खाते बंद करना. अगस्त 2022 के महीने में देश भर के बैंक 18 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं.

इस सप्ताह 6 दिन बैंक बंद रहेंगे

रक्षा बंधन, मुहर्रम, देशभक्त दिवस, दूसरे शनिवार और रविवार सहित विभिन्न छुट्टियों के लिए 8, 9, 11, 12, 13 और 14 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे. 8 अगस्त: मुहर्रम (अशूरा) – जम्मू, श्रीनगर 9 अगस्त: मुहर्रम (अशूरा) – अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची 11 अगस्त: रक्षा बंधन – अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर और शिमला 12 अगस्त: रक्षा बंधन-कानपुर और लखनऊ 13 अगस्त: देशभक्त दिवस – इम्फाल 14 अगस्त: रविवार

अगले हफ्ते भी 6 दिन बैंक बंद रहेंगे

स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष, जन्माष्टमी के अवसर पर अगले सप्ताह देश भर के बैंक 6 दिनों के लिए बंद रहेंगे. 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस – पूरे भारत में 16 अगस्त: पारसी नव वर्ष (शहंशाही) – बेलापुर, मुंबई और नागपुर 18 अगस्त: जन्माष्टमी – भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ 19 अगस्त: जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती – अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला 20 अगस्त: श्री कृष्ण अष्टमी – हैदराबाद

error: Content is protected !!