News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने रात में घर पर पत्थर फेंकने व गोलीबारी करने के आरोप में किया मुकदमा दर्ज

विकासनगर- थाना विकासनगर में 10 अगस्त को एक महिला द्वारा तहरीर देते हुए बताया कि 9 अगस्त की रात 10 या 11:00 बजे के करीब सुंदर पाल पुत्र कर्ण सिंह वह बिट्टू उस कुलदीप पुत्र करण सिंह वाह मीना पत्नी अशोक कुमार महिला के घर संगम विहार विकास नगर पहुंचे और पथराव करने लगे तथा गोलीबारी भी की गई जिस संबंध में वह एक लिखित तहरीर दे रही है।

एसएसआई दीपक मैठानी के द्वारा बताया गया कि सुनीता नाम की महिला पुत्री जमतू दास निवासी संगम विहार बाबूगढ़ विकासनगर की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 306/2022 धारा 307 506 आईपीसी बनाम सुंदर पाल आदि पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक जयप्रकाश कोली थाना विकास नगर के द्वारा संपादित की जा रही है अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना विकासनगर से मुझ वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश /गिरफ्तारी हेतु रवाना किए गए।

error: Content is protected !!