सहसपुर: धर्मावाला पुलिस पुलिस ने अवैध गांजा ले जाते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है धर्मा वाला पुलिस चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार सैनी ने बताया कि नशा बिक्री और तस्करी की रोकथाम के लिए उच्च अधिकारी गणों के द्वारा पुलिस टीम गठित की गई है गठित टीम द्वारा दिनांक 10.8.2022 को शिव मंदिर प्रतीतपुर धर्मावाला के पास एक अभियुक्त पमतिनाथ उर्फ बाबा पुत्र जगन्नाथ निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष को 2.72 kg अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी धर्मा वाला, का० भरत वीर,कांस्टेबल मनोज भारती शामिल रहे।