News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने किया फरार चल रहे वाहन चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

विकासनगर-वाहन चोरी के मुकदमे में 2 महीने से फरार चल रहे वाहन चोर को विकास नगर पुलिस ने चोरी किए गए माल के साथ विकासनगर पुल नंबर 1 से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

आपको बता दें कि मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी पहाड़ी गली, विकासनगर ने कोतवाली विकासनगर मे दिनांक 03/06/2022 को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि उनका ट्रक 709, UA-07H 0386 को कैनाल रोड पहाड़ी गली विकास नगर से चोरी कर लिया गया है।जिस पर तत्काल थाना विकासनगर में धारा 379 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक पंकज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर, कांस्टेबल कपिल रावत, कांस्टेबल निकुल कुमार,कांस्टेबल पूरण सिंह राणा लिया गया।

पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 04/06/22 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा उपरोक्त वाहन को उसड गांव, बेहट, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0 से बरामद किया गया था, बरामदगी के समय उपरोक्त वाहन के टायर गायब मिले तथा चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस टीम द्वारा सभी सम्भावित स्थलों पर लगातार दबिशें दी जाने लगी। उप निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि 11-08-2022 को मुखबिर खास द्वारा पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त शाहरुख उर्फ काकू पुत्र नूरदीन निवासी जीवनगढ़ विकासनगर उम्र 20 वर्ष विकासनगर क्षेत्र में चोरी किये गये टायरों को बेचने की फिराक में है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शाहरूख को विकासनगर क्षेत्र में पुल नं0 एक के पास से चोरी किये गये ट्रक के टायरों के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!