सहसपुर: धर्मावाला पुलिस ने किया एक चरस तस्कर को 235 ग्राम अवैध चरस तस्करी में गिरफ्तार और आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया
धर्मा वाला पुलिस चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि 17 अगस्त सुबह के समय क्षेत्र मे आवैध नशा तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी अभी इस दौरान का आसन नदी पुल धर्मा वाला के पास एक अभियुक्त अमजद खान पुत्र गुलजार खान निवासी रेनापुर छरबा थाना सहसपुर उम्र 38 वर्ष को 235 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का कारोबार करता है चरस खरीद कर आसपास के क्षेत्र में ड्राइवर, मजदूरों और छात्रों को उठकर में बेचकर मुनाफा कमाता है और अपनी अजीविका का चलाता है।
चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त से 235 ग्राम चरस कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया और अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी धर्मा वाला,का रामगोपाल शामिल रहे।