विकासनगर: थाना क्षेत्र के कुल्हाल चौकी की पुलिस ने बुधवार को कुंजा ग्रांट गाँव से 40 किलो अवैध मांस के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
चौकी प्रभारी कुल्हाल संदीप चौहान ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर अवैध मांस की बिक्री करने वाले व्यक्तियों की धरपक्कड़ हेतु प्राप्त आदेश /निर्देश के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17-08-2022 को सूचना मिली कि कुंजा ग्रांट से एक ब्यक्ति झोले में मांस लेकर खड़ा है, और कही जाने की फिराक में है। सूचना मिलने के उपरांत चौकी प्रभारी संदीप चौहान सिपाहियों को लेकर वहां पहुचे। पुलिस को आता देख अभियुक्त मांस छोड़ कर युवक भागने लगा ।जिसे सिपाहियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछ ताछ में पशु तस्कर ने बताया कि उसका नाम इल्ताफ पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कुंजा ग्रांट विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 36 वर्ष है पुलिस ने अभियुक्त के पास से 40 kg अवैध मांस और मांस को काटने में प्रयुक्त छुरी चापड़ बरामद किया है।
मौके पर पशु चिकित्सक हरबर्टपुर द्वारा आकर उक्त बरामद मांस को भैंस पशु का होना बताया गया उक्त संबंध में एक लिखित रिपोर्ट दी गई तथा परीक्षण हेतु अलग से नमूना लिया गया उक्त व्यक्ति के विरुद्ध चौकी कुल्हाल थाना विकासनगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार व्यक्ति को को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया । पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुल्हाल si संदीप चौहान कोतवाली विकासनगर,कांस्टेबल सुरेश रावत,कॉन्स्टेबल अनिल सलार शामिल रहे।