News India24 uk

No.1 News Portal of India

नशे के कारोबार पर लगाम लगाना और यातायात व्यवस्था मजबूत रखना पहली प्राथमिकता: कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट

विकासनगर: नवनियुक्त कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि अपराधों पर रोकथाम करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। कहा कि वह सट्टा, नशे के कारोबार को फलने फूलने नहीं देंगे। चार्ज लेने के बाद कोतवाल ने कहा कि बाहरी, स्थानीय अपराधियों पर उनका फोकस रहेगा जिसके लिए सत्यापन पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। नगर क्षेत्र में अमन कायम रहे, इसके लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। शंकर सिंह बिष्ट अपनी कार्यप्रणाली एवं व्यवहार के लिए पसंद किए जाते हैं।

उन्होंने नई पीढ़ी को नशे की गर्त जाने से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का संकल्प जताया।कोतवाल ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि स्कूल, कॉलेजों में नशा जागरूकता अभियान के जरिए भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही नशे कारोबारियों को भी उन्होंने सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके अलावा नगर की यातायात व्यवस्था को मजबूत करने और शहर में शांति व्यवस्था की दिशा में भी ठोस कदम उठाने की बात कही। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि जनता के साथ समन्वय बना कर चलना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

error: Content is protected !!