उत्तरकाशी के एक गांव से नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपित को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार विगत 17 अगस्त को एक व्यक्ति ने डामटा चौकी में आकर रोहित कुमार नामक युवक द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गयी। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है।